लाडकी बहिनों को बड़ा झटका! अजित पवार बोले, ‘मैंने 2100 रुपये देने की बात कभी नहीं कही लेकिन.



महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वित्तमंत्री अजित पवार ने कहा कि उन्होंने कभी ऐसा नहीं कहा कि लाडकी बहिन योजना के तहत लाभार्थियों को 1500 रुपये की जगह 2100 रुपये मिलेंगे. उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आप मेरा कोई एक ऐसा बयान दिखा दें जिसमें मैंने 2100 रुपये वाली बात कही हो. उन्होंने कहा कि मैं कभी ऐसा नहीं कहा लेकिन ये बात सच है कि महायुति के दलों ने अपने घोषणापत्र में इसका जिक्र जरूर किया था. हम लोग इसके बारे में सोच रहे हैं.

सही समय पर लेंगे फैसला- अजित पवार

डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, “जब हम आर्थिक रूप से मजबूत हो जाएंगे, जब हम आर्थिक तौर पर बेहतर स्थिति में पहुंच जाएंगे तब हम इसको पूरा करेंगे. यह तब होगा जब हमें महसूस होगा कि हमारी स्थिति ठीक और सुरक्षित है. कोई समयसीमा नहीं है, काम जारी है. जब हमें लगेगा कि सही समय है, हम प्रस्ताव को कैबिनेट के सामने लाएंगे और आगे बढ़ेंगे.”

सरकार की तरफ से पेश किया गया ‘जुमला’ बजट- उद्धव ठाकरे

बजट पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि सरकार द्वारा आज पेश किया गया बजट ‘जुमला’ बजट है. यह बजट बिल्कुल इस सरकार जैसा है. इसमें किसानों के लिए कुछ खास नहीं है, इसमें लाडकी बहिन योजना के तहत सरकार द्वारा किए गए 2100 रुपये देने का वादा भी नहीं है. इस सरकार के सभी वादे सिर्फ चुनाव जीतने के लिए थे.

लाडकी बहिन योजना के लिए क्या हुआ ऐलान?

महाराष्ट्र सरकार ने अगले वित्त वर्ष (2025-26) के 700020 करोड़ रुपये के बजट में लाडकी बहिन योजना के लिए 36000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राजकोषीय संतुलन हासिल होने के बाद महायुति सरकार का चुनावी वादा पूरा किया जाएगा लेकिन यह अप्रैल से नहीं होगा. सरकार ने बजट में राजकोषीय घाटा 136234 करोड़ रुपये और कुल व्यय 700020 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया है.


नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9867994688 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
error: Content is protected !!