अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का पर्दाफाश: मलेशिया से किंगपिन की भारत वापसी, एनसीबी की बड़ी सफलता
लेखक: नदीम कपूर
मुंबई, 28 मई 2025 — नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मलेशिया से एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर गिरोह के सरगना को भारत लाने में कामयाबी पाई है। इस ऑपरेशन को अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की मदद से अंजाम दिया गया।
प्रोजेक्टर में छिपी कोकीन से खुला मामला
पूरा मामला 21 जनवरी 2025 को तब सामने आया जब मुंबई से ऑस्ट्रेलिया भेजे जा रहे एक पार्सल में प्रोजेक्टर के अंदर छिपाकर रखे गए लगभग 200 ग्राम कोकीन को DHL कुरियर के ज़रिए जब्त किया गया। इसके बाद एनसीबी ने जांच की दिशा ‘बॉटम टू टॉप’ अपनाते हुए सिंडिकेट के अन्य सदस्यों तक पहुँच बनाई।
नवी मुंबई में भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद
जांच को आगे बढ़ाते हुए एनसीबी ने नवी मुंबई स्थित एक आरोपी के घर पर छापा मारकर 11.540 किलोग्राम कोकीन, 4.9 किलोग्राम गांजा और 5.5 किलोग्राम गांजा गमीज़ जब्त किए।
अमेरिका से भारत और फिर अन्य देशों तक फैला नेटवर्क
जांच में खुलासा हुआ कि यह एक सुनियोजित अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क था, जो अमेरिका से कोकीन भारत में लाकर उसे देश और विदेशों में वितरित करता था। जांच में क्लियरिंग हाउस एजेंट (CHA) और हवाला ऑपरेटरों की संलिप्तता भी सामने आई है।
आठ गिरफ्तार, रेड नोटिस से मलेशिया में पकड़ा गया किंगपिन
अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, वहीं गिरोह का सरगना जो 2021 में एनसीबी की एलएसडी तस्करी से जुड़ी एक पुरानी जांच में फरार हो गया था, उसे हाल ही में जारी रेड नोटिस के बाद मलेशिया में ट्रैक किया गया और भारत लाया गया।
वित्तीय जांच में थाईलैंड की संपत्तियों का भी खुलासा
एनसीबी की वित्तीय जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों की थाईलैंड में अचल संपत्तियां और बैंक खाते हैं। इन संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
यूएई से भी हुआ था एक आरोपी का प्रत्यर्पण
इससे पहले इसी महीने एनसीबी ने यूएई से बेंगलुरु ड्रग तस्करी केस के एक आरोपी को भी प्रत्यर्पित कराया था, जो इस एजेंसी की लगातार सक्रियता को दर्शाता है।
नागरिकों से सहयोग की अपील
एनसीबी ने देशभर के नागरिकों से अपील की है कि वे मादक पदार्थों की बिक्री से जुड़ी किसी भी जानकारी को साझा करने के लिए राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन MANAS के टोल फ्री नंबर 1933 पर संपर्क करें। सूचनादाता की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
रिश्वत कांड में भी हो सकता है बड़ा खुलासा
सूत्रों के अनुसार, इस पूरे मामले में नवीन चिंचकर बड़ा खुलासा करने वाले हैं कि किस अधिकारी ने कितनी रिश्वत ली है। यह एनसीबी की जांच को एक नई दिशा दे सकता है।