खालापुर पुलिस स्टेशन की निगरानी में बड़े पैमाने पर हो रही है कंटेनर और ऑयल चोरी!



खालापुर पुलिस स्टेशन की निगरानी में बड़े पैमाने पर हो रही है कंटेनर और ऑयल चोरी!खालापुर पुलिस स्टेशन की निगरानी में बड़े पैमाने पर हो रही है कंटेनर और ऑयल चोरी!

रायगढ़:

खालापुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बड़े पैमाने पर कंटेनर और ऑयल चोरी का मामला सामने आया है। यह खुलासा Eye Zone Mumbai के इन्वेस्टिगेटिव पत्रकार नदीम कपूर द्वारा किया गया है। पत्रकार ने इस संबंध में रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी है।

पत्रकार के अनुसार, खालापुर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक की निगरानी में रात के समय कंटेनर के ताले और तले को तोड़कर कीमती सामान चोरी किया जाता है। चोरी के बाद कंटेनर को फिर से लॉक लगाकर आगे भेज दिया जाता है। इसी तरह रातभर टैंकरों से ऑयल चोरी का धंधा भी धड़ल्ले से चल रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, यह सभी अवैध गतिविधियां पुलिस अधिकारी सचिन पवार की जानकारी में की जा रही हैं। शिकायत में दो व्यक्तियों के नाम स्पष्ट रूप से उल्लिखित किए गए हैं—

1. कंटेनर चोर:नाम: अजय घरें

पता: टाटा स्टील, सावरोली गांव,

खालापुर पुलिस स्टेशन के पास

2. ऑयल माफिया:

नाम: प्रकाश देव घरें

पता: भोलेनाथ ढाबे के पीछे,

खालापुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र

रातभर ये दोनों आरोपी ट्रक और कंटेनर का तला तोड़कर माल चोरी करते हैं और टैंकरों से ऑयल निकालकर उसे अवैध रूप से बेचते हैं। पत्रकार के अनुसार, यह पूरा नेटवर्क पुलिस की नाक के नीचे फल-फूल रहा है, जिससे पुलिस प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

पत्रकार नदीम कपूर ने अपनी शिकायत में पुलिस अधीक्षक रायगढ़ से इस पूरे प्रकरण की स्वतंत्र जांच करवाने और दोषी पुलिसकर्मियों तथा अपराधियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

– रिपोर्ट: नदीम कपूर,

इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट, Eye Zone Mumbai (Hindi Daily Newspaper)

📧 mumbailifetvnews@gmail.com

| 📞 9867994688


नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9867994688 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
error: Content is protected !!