अब तक 9.24 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी



संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देश-विदेश से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। इस बीच, मंगलवार को करीब 43.18 लाख श्रद्धालुओं ने महाकुंभ नगर की यात्रा की।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, रात मंगलवार रात 8 बजे तक करीब 43.18 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्नान किया। इसके अलावा 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कल्पवास किया।

गत 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 9.24 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है। यह आंकड़ा 21 जनवरी मंगलवार रात 8 बजे तक का है।

इससे पहले महाकुंभ में संगम घाट पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास ने औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ गंगा में डुबकी लगाई। इसके अलावा देश के शीर्ष उद्योगपति गौतम अदाणी ने श्रद्धालुओं के लिए चल रहे भंडारे में सेवा की और फिर बड़े हनुमान मंदिर में पूजन-अर्चन किया।

कुमार विश्वास ने गंगा के महात्म्य पर अपनी कविता से सबको मंत्रमुग्ध करते हुए कहा, “तपस्वी राम के चरणों चढ़ी उपहार तक आई, हमारी मां हमारे लोक के स्वीकार तक आई।”

उन्होंने कहा कि महाकुंभ का यह आयोजन 144 वर्षों के बाद आया दुर्लभ संयोग है, जो भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में प्रेरणा देगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9867994688 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
error: Content is protected !!