रायगढ़ में “गेम किंग” कसीनो बना मौत का खेल, 17 लोगों की गई जान – प्रशासन की चुप्पी पर सवाल



रायगढ़: जिले में खुलेआम चल रहे अवैध ऑनलाइन कसीनो **”गेम किंग”** के कारण अब तक **17 लोगों की जान जा चुकी है**, जिनमें **छोटे बच्चे भी शामिल हैं**।

लेकिन हैरानी की बात यह है कि **प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की**।

इस गैरकानूनी सट्टेबाजी और कसीनो कारोबार से परिवार बर्बाद हो रहे हैं, लोग कर्ज में डूब रहे हैं और मजबूरी में आत्महत्या कर रहे हैं। बावजूद इसके, जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं।

इस अन्याय के खिलाफ **महिलाओं का एक दल भूख हड़ताल पर बैठने जा रहा है**। उनकी मांग है कि प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे, दोषियों को गिरफ्तार करे और इस अवैध धंधे को हमेशा के लिए बंद किया जाए।

क्या प्रशासन जागेगा या ऐसे ही मासूमों की जान जाती रहेगी?


नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9867994688 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
error: Content is protected !!