जेएसडब्ल्यू कंपनी में हो रही स्टील की भारी चोरी – जॉटी ट्रांसपोर्ट और कुछ अधिकारी संलिप्त



जेएसडब्ल्यू कंपनी में हो रही स्टील की भारी चोरी – जॉटी ट्रांसपोर्ट और कुछ अधिकारी संलिप्त

मुंबई/रायगढ़:
देश की जानी-मानी औद्योगिक कंपनी जेएसडब्ल्यू (JSW) में स्टील की बड़े पैमाने पर चोरी की चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। वरिष्ठ पत्रकार और आई ज़ोन मुंबई के संपादक नदीम कपूर द्वारा किए गए एक गहन पड़ताल में यह खुलासा हुआ है कि यह चोरी पेन नाका के पास, कंपनी की फैक्ट्री से महज 500 मीटर की दूरी पर अंजाम दी जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, इस चोरी में जॉटी ट्रांसपोर्ट नामक परिवहन सेवा कंपनी की मुख्य भूमिका है। इतना ही नहीं, कंपनी के कुछ प्रबंधक भी इस अवैध गतिविधि में संलिप्त बताए जा रहे हैं। इस कारण कंपनी को प्रतिदिन लगभग ₹25 लाख का नुकसान हो रहा है।

सबसे गंभीर बात यह है कि पत्रकार कपूर के अनुसार, रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) को इस मामले की जानकारी है, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बताया जा रहा है कि उन्हें प्रत्येक माह ₹30 लाख की रिश्वत दी जाती है, जिससे वे आंखें मूंदे बैठे हैं।

पत्रकार नदीम कपूर ने इस मामले को लेकर जेएसडब्ल्यू के चेयरमैन श्री सज्जन जिंदल को एक पत्र लिखकर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कंपनी की साख और संसाधनों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि कंपनी चाहे तो वह इस मामले से जुड़ा सभी सबूत साझा करने के लिए तैयार हैं।

संपर्क:
नदीम कपूर
पत्रकार, संपादक – आई ज़ोन मुंबई
ईमेल: mumbailifetvnews@gmail.com
फोन: 9867994688


नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9867994688 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
error: Content is protected !!