ऑल इंडिया लोहार ट्रस्ट ने रोज़ेदार बच्चों का किया इस्तकबाल



ऑल इंडिया लोहार ट्रस्ट ने रोज़ेदार बच्चों का किया इस्तकबाल

ऑल इंडिया लोहार ट्रस्ट की तरफ से उन छोटे-छोटे बच्चों का सम्मान किया गया जिन्होंने पूरे महीने के रोज़े रखे। ट्रस्ट ने इन बच्चों की तस्वीरें मंगवाई थी, जो अब देशभर से प्राप्त हो चुकी हैं।

रमजान के पवित्र महीने में रोज़े रखने वाले इन नन्हे रोज़ेदारों के जज़्बे को सलाम करते हुए ट्रस्ट ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए भी कदम उठाने की बात कही। ऑल इंडिया लोहार ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बच्चों के परिवारों से मुलाकात कर उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

समाज सेवा में ट्रस्ट की भूमिका

ऑल इंडिया लोहार ट्रस्ट समाज के जरूरतमंदों की मदद के लिए लंबे समय से कार्यरत है। इस संगठन ने कई ऐसे कार्य किए हैं जो समाज की भलाई के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हुए हैं। ट्रस्ट का उद्देश्य है कि पूरे समाज को एकजुट कर इसे सशक्त बनाया जाए।

संगठन का आह्वान

ऑल इंडिया लोहार ट्रस्ट सभी लोगों से अपील करता है कि वे इस मिशन में शामिल होकर समाज की उन्नति में योगदान दें। संगठन का नारा है—”आओ साथ चलें, मिलकर चलें, ऑल इंडिया लोहार ट्रस्ट के साथ चलें और समाज को आगे बढ़ाएं।”

इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्यों ने समाज के हर व्यक्ति से आग्रह किया कि वे इस नेक कार्य में भागीदार बनें और समाज के गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता करें।


नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9867994688 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
error: Content is protected !!